Manjoo JNU Blogs:Jab Tum Mile [जब तुम मिले].[दोस्ती आज कल]
Manjoo JNU Blogs
January 19, 2016
0 Comments
Manjoo JNU Blogs:
जब तुम मिले
जब तुम मिले,
ऐसा लगा बदला है जहाँ
अलग उमंग, एक अलग सा एहसास
और बदला – बदला सा समां
इक अलग सी दुनिया में,
कहीं खो गई थी मैं|
ऐसा लगा, मंजिल की रफ़्तार तेज हुई,
और मैं,
बहुत तेजी से, दिल में इक उमंग लिए,
बही जा रही थी,
सफर में चलते हुए
मंजिल की तरफ साथ-साथ,
तुम्हें...