Manjoo JNU Blogs: दलित स्त्री, दलित काव्य संवेदना
Manjoo JNU Blogs
January 19, 2016
0 Comments
Manjoo JNU Blogs:
मुहब्बत खीच लायी है ,हमें इस आशियाने में नहीं तो कौन पूछता है किसी को , इस जमाने में ||
दलित स्त्री
जिंदगी वास्तव में-
दोहरा अभिशाप है दलित स्त्री की
समाज से ही नहीं अपनों से भी छली जाती
हैं ये
समाज में स्त्री होने की ही नहीं
अछूत होने की भी
विदारक पीड़ा को सहती...